पूरे 60 दिन का होगा आईपीएल, लेकिन कब, सामने आई बड़ी खबर -

 नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल फिलहाल टाल दिया गया है, अब 15 अप्रैल तक आईपीएल होने की कोई भी संभावना नहीं है, लेकिन VO AUCTION आईपीएल कब होगा और कैसे होगा. इसको लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरह कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है, उससे आशंका यह भी जताई जा रही है कि आईपीएल अब अप्रेल और मई में भी नहीं हो पाएगा. लेकिन पता चला है कि बीसीसीआई ने आईपीएल को कराने की पूरी तैयारी कर ली है. यानी आईपीएल का 13वां सीजन होगा और वह भी इस साल होगा. लेकिन अब खबर इस साल सामने आई है कि आईपीएल अब जुलाई से सितंबर के बीच आयोजित कराया जा सकता है. Vivo SIVO Vivo तब तक कोरोना वायरस पर भी पूरी तरह नियंत्रण पाने की संभावना है. आईपीएल अभी तो 15 अप्रेल तक के लिए ही स्थागित किया गया है, लेकिन हाल फिलहाल जो हालात हैं, उससे नहीं लगता कि आईपीएल 2020 अप्रैल में हो पाएगा. इस बीच कोरोना से भी बचे रहें और आईपीएल भी हो जाए. इसको लेकर बीसीसीआई नई रणनीति पर विचार कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार आईपीएल को जुलाई से सितंबर के बीच कराने पर विचार जारी है. हालांकि यह भी है कि 24 जुलाई से ही ओलंपिक भी खेले जाएंगे और इस बार के ओलंपिक जापान केटोक्यो में होंगे. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार टोक्या ओलंपिक टलेंगे या समय पर होंगे, उसको लेकर साफ साफ कुछ भी नहीं कहा जा रहा है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि तब तक कोरोना पर लगाम लगाई जा चुकी होगी. बीसीसीआई हर हाल में आईपीएल को कराना चाहती है और किसी भी सूरत में इसे रद करने का अभी तक कोई विचार नहीं है. अगर आने वाले कुछ और दिन कोरोना का कहर यूं ही जारी रहा तो इस बार का आईपीएल फिर टाल कर जुलाई से सितंबर के बीच कराया जाएगा. खास बात यह भी है कि इस बीच यानी जुलाई से सितंबर के बीच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज खेली जाएगी, उसके अलावा किसी भी बड़े देश को लेकर इस तरह की थिति नहीं है. ऐसे में किसी भी टीम का फ्यूचर टूर प्रोग्राम भी टकराएगा नहीं. पाकिस्तान के खिलाडी तो वैसे भी आईपीएल में खेलने के लिए नहीं बलाए जाते हैं. बात केवल इंग्लैंड की रह जाती है जिसके कई खिलाडी आईपीएल में खेलने के लिए भारत आते हैं. जलाई से सितंबर तक भारत के प्रोग्राम की बात करें तो जन और जलाई में भारत को श्रीलंका के साथ ञ्ज20 सीरीज और वन डे मैच खेलने हैं. बीसीसीआई इसमें बदलाव करने की इच्छुक है, लेकिन यह सीरीज होगी या नहीं, या फिर आगे बढ़ेगी, इस पर अभी कछ साफ साफ नहीं कहा गया है.